बिलासपुर

कोनी देवनगर में महापौर ने सड़क निर्माण के लिए भूमिपूजन किया,
मेयर व सभापति ने स्कूल में अतिरीक्त कक्ष का किया उद्धाटन

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। महापौर रामशरण यादव ने सोमवार को वार्ड क्र. 67 देवनगर कोनी में सड़क निर्माण के लिए भूमि पूजा किया। क्षेत्रवासियों की लबे समय से मांग थी की यहां सड़क का निर्माण कार्य कराया जाए। बरसात के दिनों में सड़क नहीं होने के कारण देवनगर जाने में लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता था। ऐसे में वार्ड पार्षद मनीष गढ़ेवाल और क्षेत्र के लोगों ने महापौर रामशरण यादव से मुलाकात कर देवनगर कोनी में सड़क निर्माण काराने की मांग की थी। इसके बाद सोमवार को महापौर यादव, सभापति शेख नजरुदीन ने इस सड़क का भूमिपूजन किया। इसके बाद कोनी में ही स्कूल का अतिरीक्त कक्ष निर्माण कराया गया था। इसका भी उद्धाटन महापौर रामशरण यादव ने किया। इस दौरान महापौर यादव ने कहा कि स्कूल में अतिरीक्त कक्ष बन जाने से यहां पढ़ाई करने वाले बच्चों को बैठने के लिए पर्याप्त जगह मिलेगी। स्कूल में कक्षा भी बढ़ेगा। इस दौरान एमआईसी सदस्य अजय यादव, वार्ड के राजकुमार यादव, संजय भास्कर, मदन मोहन पांडे, संजय यादव, प्रकाश यादव, परमेश्वर सूर्यवंशी, दशरथ सूर्यवंशी, विनीता आनंद, महेश साहू, बलदाऊ पटेल, झगड़ सिह मरावी, दिनेश कौशिक, राहुल कौशिक, एवं देवनगर के निवासी मौजूद रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button