बिलासपुर

देवों के देव महादेव की आराधना सभी पापों का नाश करता है -कृष्णा महराज


(धीरेंद्र मेहता) : बिलासपुर/सरगांव -देवों के देव महादेव की उपासना से मनुष्य के पाप नष्ट होते हैं और उनके पुण्य का उदय होता है उक्त बातें पण्डित कौशलेंद्र दुबे (कृष्णा महाराज) ने श्री हरिहर क्षेत्र केदार मदकू द्वीप में आयोजित शिव महापुराण कथा के दूसरे दिन की कथा में कही। कथा व्यास से शिवलिंग के प्रकार एवं उनके पूजा के महत्व को बताया। उपस्थित श्रद्धालुओं को पौराणिक संदर्भों के माध्यम से पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने हेतु प्रेरित किया।


दिनांक 9 अगस्त 2024 से 17 अगस्त 2024 तक आयोजित शिव महापुराण कथा के आयोजक संत रामरूप दास महात्यागी महाराज है।
चारों दिशाओं में शिवनाथ नदी की धाराओं से आवृत माण्डूक्य ऋषि की तप:स्थली हरिहर क्षेत्र केदार मदकू द्वीप का मार्ग अभी बाढ़ के कारण बंद है फिर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु नाव से नदी पारकर शिव महापुराण कथा एवं रूद्राभिषेक में अपनी सहभागिता दे रहे हैं।
आज के कथा में मुख्य रूप से बिलासपुर से रविदत्त दुबे,नरेंद्र दुबे, श्रीवास्तव जी, रोहिणी अग्रवाल, क्रांति कुमार सोनी,जीवन लाल कौशिक, भगवती प्रसाद मिश्र, मनीष अग्रवाल, नेतराम सोनवानी, संतोष शर्मा, सनत वर्मा, लेखराम वर्मा, ईश्वर साहू, सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु कथा श्रवण किये।


श्री हरिहर क्षेत्र केदार द्वीप सेवा समिति मदकू के जीवन लाल कौशिक, भगवती प्रसाद मिश्र, मनीष अग्रवाल, नेतराम सोनवानी ने कथा व्यास पण्डित कौशलेंद्र दुबे (कृष्णा महाराज) को माण्डूक्य ऋषि की प्रतिमा,श्रीफल,शाल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button