मुंगेली

सरकार के मंशा के विपरीत कार्य कर रहे शासकीय कर्मचारी, नई कार्य अवधि के समय में नहीं पहुंच रहे अधिकारी

(मोहम्मद अलीम) : मुंगेली – छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार की मंशा के विपरीत कार्य कर रहे शासकीय कर्मचारी, छत्तीसगढ़ के सरकार ने शासकीय कर्मचारियों को राहत देते नई कार्यवाधी बनाए जिसमे अधिकारियों को सुबह 10:00 बजे से शाम के 5:30 बजे तक हफ्ते में 5 दिन उपस्थित होना था लेकिन नए कार्यवधि जारी होने के बावजूद शासकीय कर्मचारियों की लापरवाही बरती जा रही है, बता दे को कई विभाग के अधिकारी-कर्मचारी निर्धारित समय पर भी दफ्तर नहीं पहुंच पाए है,नए कार्यवधि के अनुसार सुबह 10 बजे पहुचना अनिवार्य है, जब लोकस्वर के टीम ने दफ्तर के रियलिटी चेक पर दिखी तो लापरवाही साफ नजर आने लगी.. शिक्षा,उद्योग, ट्रायबल सहित करीब 70 फीसदी विभागों में निर्धारित समय पर भी सन्नाटा देखने मिला है, कर्मचारी तो कर्मचारी साथ ही अधिकारी भी नदारद देखने को मिले है । जिला कलेक्टर ने बताया कि लापरवाही करने वाले के ऊपर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button