खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर बड़ी कार्रवाई..
(भूपेंद्र सिंह राठौर ) : बिलासपुर : कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला बिलासपुर में खनिज विभाग द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन और परिवहन पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है।
21 और 22 दिसंबर को घुटकु, निरतू, कछार, रतखण्डी, करहीकछार, बेलगहना, रतनपुर, गढ़वट, कोटा, सकरी समेत अन्य क्षेत्रों में खनिज परिवहन कर रहे वाहनों की व्यापक जांच की गई।
जांच के दौरान बिना वैध अभिवहन पास के खनिज परिवहन करते हुए 09 मामलों में कार्रवाई की गई। इनमें अवैध रेत परिवहन के 06 और गिट्टी के 03 मामले शामिल हैं। इस कार्रवाई के तहत 04 हाईवा और 05 ट्रैक्टर जप्त कर थाना कोटा और थाना सकरी में सुरक्षार्थ रखा गया है।
इसके अतिरिक्त, ग्राम गढ़वट क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन करते हुए एक जेसीबी को भी जप्त किया गया है। प्रकरण दर्ज कर इसे थाना रतनपुर में सुरक्षार्थ रखा गया है।
खनिज विभाग, राजस्व और पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की जा रही है। वहीं, वन विभाग भी वन क्षेत्र में हो रहे अवैध खनिज उत्खनन और परिवहन के मामलों में नियमानुसार कार्रवाई कर रहा है।
प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से अवैध उत्खनन और परिवहन करने वालों में हड़कंप मच गया है।