राजनांदगांव

07 जुआड़ी थाना डोंगरगांव पुलिस की गिरफ्त में, क्रेसर अन्दर चल रहा था बड़ा जुआ का खेल, जुआड़ियो के पास से कुल 4 लाख 24 हजार की जप्ती

(उदय मिश्रा) : डोंगरगांव – पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार मानपुर एंव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अर्जुन कुर्रे अं.चौकी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भा.पु.से. मयंक गुर्जर , निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व मे अवैध रूप से जुआ सट्टा खेलने व खिलाने वाले के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना डोंगरगांव पुलिस द्वारा घेराबंदी कर 07 जुआड़ियो को दर दबोचा गया जिनके पास से एंव फड़ से कुल 4,24,000/- रूपये की बरामदगी की गई । गुरुवार को मुखबीर से सूचना मिली कुछ जुआरी 52 पत्ती ताश से हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है । सूचना पर तत्काल थाना डोंगरगांव पुलिस भा.पु.से. मयंक गुर्जर के नेतृत्व में जुआड़ियो को पकड़े के लिए टीम रवाना हुई । रवाना टीम द्वारा मुखबीर के बताये स्थान सालिकझिटिया में अमित कुमार जैन के क्रेशर पर छिपते छिपाते घेराबंदी की गई । घेराबंदी के दौरान पुलिस टीम द्वारा जुआड़ी अमित कुमार जैन पिता स्व. संपत लाल जैन उम्र 38 साल निवासी अर्जुनी, चेतन राम साहू पिता चिन्ताराम साहू उम्र 34 साल निवासी भवरमरा ओपी सुरगी थाना बसंतपुर, सोहन सिन्हा पिता अर्जुन सिंन्हा उम्र 27 साल निवासी भवरमरा ओपी सुरगी थाना बसंतपुर ,देवेन्द्र कुमार साहू पिता धनीराम साहू उम्र 35 साल निवासी भवरमरा ओपी सुरगी थाना बसंतपुर, शैलेश कुमार यादव पिता राजेश कुमार यादव उम्र 30 साल निवासी भवरमरा ओपी सुरगी थाना बसंतपुर, विरेन्द्र कुमार सोनकर पिता मोतीराम उम्र 39 साल निवासी अर्जुनी , दुलेश्वर कुमार साहू पिता रिखीराम साहू उम्र 34 साल निवासी सालिकझिटिया को धरदबोचा गया , जिनके के पास से कुल 64000/- रूपया एंव फड़ से 360000/- रूपया कुल 4,24,000/- रूपया एंव 52 पत्ती ताश व एक चादर जप्त किया गया । आरोपियो का कृत्य धारा 3,4 जुआ एक्ट का पाये जाने से सभी जुआड़ियो के खिलाफ धारा 3,4 जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । थाना प्रभारी भा.पु.से. मयंक गुर्जर के नेतृत्व में सक्त भरोसा सक्त कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button