रेलवे स्टेशन में 9 किलो गांजा के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार….
(भूपेंद्र सिंह राठौर के साथ राजा खान) : जीआरपी की एंटी क्राइम टीम ने शनिवार शाम बिलासपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 6-7 से एक युवक को 9 किलो ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ NDPS ACT 20B के तहत कार्यवाही कर उसे न्यायालय में पेश किया गया।
रेलवे एसआरपी जे आर ठाकुर के निर्देश पर एंटी क्राइम टीम ट्रेनों में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने अभियान चलाया है। जांच के दौरान टीम को बिलासपुर रेलवे-स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 6-7 में मौजूद एक व्यक्ति पर संदेह हुआ। उन्होंने सामान्य पूछताछ की,इस दौरान उसने अपना सुशील चितवा उम्र 23 साल पता नागौद जिला सतना मध्यप्रदेश का रहने वाला बताया। उसके पास रखे बैग मे क्या है पूछने पर दैनिक उपयोगी समान होने की बात कही, बैग की तलाशी लेने पर उसके अन्दर 09 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती एक लाख 80 हजार रू बरामद किया गया। इसके बाद जब्त गांजा के साथ अग्रिम कार्रवाई के लिए आरोपी को बिलासपुर जीआरपी थाने के सुपुर्द कर दिया। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया।
पूछताछ मे युवक ने पुलिस को बताया उड़ीसा से गाँजा लेकर बिलासपुर होते हुए वो सतना मध्यप्रदेश जाने की तैयारी में था। इसी बीच टीम के सदस्यों ने उसे पकड़ लिया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी भोलेनाथ मिश्रा ,संतोष राठौर, मन्नु प्रजापति, लक्ष्मण गाईन, सौरभ नागवंशी समेत जीआरपी के सदस्य शामिल थे।