दुकान से पार 1 पेटी शराब और ₹5000 हुए पार..मामला जांजगीर-चांपा जिले का
(हेमंत पटेल) : जांजगीर चांपा जिला के तुस्मा अंग्रेजी शराब दुकान में गुरुवार की रात सेंध मार कर नगद राशि और शराब की पेटी चोरी की घटना सामने आई है,मामले में शिवरीनारायण पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दिया है ,शासकीय दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा में चोरी की घटना रिकॉर्ड हो गया है।
जांजगीर चांपा जिला के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र में तुष्मा गांव में संचालित अंग्रेजी शराब दुकान में गुरुवार की रात सेंध मार कर चोरी की घटना सामने आया है, शासकीय शराब दुकान में हुई चोरी की घटना की सूचना वहा मौजूद चौकीदार को आज सुबह पता चला और चौकीदार ने सुपरवाइजर को सूचना दी और सुपरवाइजर ने मौके ने पहुंच कर शिवरीनारायण पुलिस की घटना की सूचना दी।
सुपरवाइजर के मुताबिक आरोपियों ने सेंधमारी कर 10 हजार रुपए के शराब और 5 हजार रुपए नगद की चोरी की है ,वही दुकान में एक दिन पहले का बिक्री 70 हजार रुपए भी जमा थे जिसकी चोरी नही हो पाई।
शासकीय शराब दुकान में सेंधमारी की सूचना मिलने पर शिवरीनारायण पुलिस मौके में पहुंची और शराब दुकान के चौकी दार से पूछताछ की ,चौकीदार ने कल रात हुए तेज बारिश के कारण शराब दुकान से कुछ दूर में बने छोपड़ी में रुका हुआ था।
और सुबह आकर देखा तो चोरी हो चुकी थी,पुलिस में शराब दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला जिसमे चोरी की घटना रिकॉर्ड पाया,,,आरोपी ने अपनी पहचान छुपाने के लिए सिर में टावेल से ढंक लिया था और सीसीटीवी कैमरा को डिस्कनेक्ट किया।
तुस्मां शराब दुकान में सेंधमारी की घटना से शराब दुकानों की सुरक्षा पर सवाल उठने लगा है,शासन ने विदेशी और देशी मदिरा दुकानों की सुरक्षा के लिए चौकीदार की नियुक्ति की है लेकिन चौकीदार का इस तरह की लापरवाही संदेह की ओर इशारा कर रहा है।