Uncategorized

डीजे बंद कराने गए पुलिसकर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार व मारपीट करने के मामले में 1 नाबालिग समेत 10 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला जुलूस

(आशीष मौर्य) बिलासपुर : जन्मअष्ठमी पर तेज आवाज मे बज राहे कान फोड़ू डीजे पर कार्यवाही करने गयी पुलिस से मारपीट और हुज्जतबाजी करने वाले नशेड़ी युवकों के खिलाफ पुलिस नें कार्यवाही की है.

गौरतलब है की रतनपुर थाने मे पदस्थ आरक्षक घनश्याम राठौर, कृष्णा बिंझवार थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग करने शासकीय वाहन से रवाना हुये थे। कृष्णजन्माष्टमी का त्यौहार होने से कई जगह डीजे के साथ मटकी फोड का कार्यक्रम हो रहा था।

क्षेत्र में रात्रि 10:00 बजे के बाद लगभग सभी कार्यक्रम समाप्त हो चुके थे, उसके बाद थाने में शिकायत मिला कि गाधीनगर समिति वाले देर रात तक डीजे बजाकर डांस कर रहे हैं, मोहल्ले वालों को परेशानी हो रही है तब रात्रि करीबन 11:00 बजे थाना रतनपुर पुलिस पेट्रोलिंग जाकर डीजे बंद करने हेतु समझाईस दिया गया किंतु समिति के अध्यक्ष अमित नेताम व उनके साथीगण आदित्य सोनी, कैलाश शर्मा, शुभम ठाकुर, ईशु धीवर व अन्य लोगो के द्वारा एक राय होकर पुलिस पेट्रोलिंग के दोनों आरक्षक को रोककर मॉ बहन की गंदी गंदी गालियां देते हुये तुम लोग मना करने वाले कौन होते हो बोलते हुये कोई डीजे बंद नहीं होगा हमे डीजे बजाने के लिये किसी की परमिशन की जरूरत नहीं है।

जो उखाड़ना है उखाड़ लो कहकर धमकी देते हुये पुरे रोड को जाम कर आवागमन बाधित कर दिये। व पत्थर से शासकीय पेट्रोलिंग वाहन को तोडफोड करने लगे तथा दोनों आरक्षकों को सभी मिलकर हाथ मुक्कालात घुसा एवं पत्थर फेंक कर मारपीट किये है।

मारपीट से दोनों सिपाहियों के हाथ, पैर, छाती व चेहरा, सीना में चोट लगा है, शासकीय वाहन का सामने बोनेट मे स्क्रेच, बाये दरवाजे के काच मे स्क्रेच व बाये तरफ का पीछे का लाईट क्षतिग्रस्त कर दिये हैं।

पुलिस की अतिरिक्त बल पहुँचने पर आरोपी भागने लगे जिसमे से दो आरोपी पकड़े गये जिनसे फ़ुटेज के आधार पर आरोपियों की सिनाख्तगी कर अलग अलग टीम बनाकर रात भर छापेमारी कर कुल 10 आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया।

प्रकरण थाना रतनपुर में अपराध कायम कर उक्त आरोपियों/अपचारी बालक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस द्वारा की जा रहीं है जिनकी गिरफ़्तारी भी जल्द की जायेगी


उक्त कार्यवाही में अनुविभागीय अधि.(पुलिस) नुपुर उपाध्याय, थाना प्रभारी रजनीश सिंह, उनि. कमलेश कुमार बंजारे, सउनि पवन सिंह, आर. सुनील कोरी का विशेष योगदान रहा। ‎

गिरफ्तार आरोपी :-

  1. आदित्य सोनी पिता स्व.अजय सोनी उम्र 23 वर्ष,
  2. कैलाश शर्मा पिता रामू शर्मा उम्र 23 वर्ष,
  3. शुभम सिंह राजपूत पिता स्व. छत्रपाल सिंह उम्र 28 वर्ष,
  4. अमित नेताम पिता हीरा सिंह नेताम उम्र 23 वर्ष,
  5. पुन्नी यादव ऊर्फ राघव पिता मुन्ना यादव उम्र 27 वर्ष
  6. ईशू धीवर पिता संतोष धीवर उम्र 24 वर्ष,
  7. प्रकाश श्रीवास पिता गोवर्धन श्रीवास उम्र 18 वर्ष,
  8. नमन बिसेन पिता मुन्ना बिसेन उम्र 23 वर्ष,
  9. ओम कहरा पिता संजीत कहरा उम्र 24 वर्ष, 10. एक अपचारी बालक सभी निवासी गॉधीनगर रतनपुर थाना रतनपुर जिला बिलासपुर (छ.ग.)

Related Articles

Back to top button