बिलासपुर

10 गौवंश तस्करों के चंगुल से मुक्त, एक आरोपी गिरफ्तार….

जशपुर जिले में पशु तस्करों के खिलाफ पुलिस का महाअभियान जारी है। सख्त नाकाबंदी और सजग कार्रवाई के कारण तस्कर अब नए-नए तरीके अपनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जशपुर पुलिस की मुस्तैदी से वे कामयाब नहीं हो रहे।

बीती रात चौकी मनोरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 10 गौवंश को तस्करों के चंगुल से छुड़ाया। पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पकड़े गए आरोपी की पहचान फिरदियूस तिर्की के रूप में हुई है, जो कजरा थाना नारायणपुर का निवासी है।

इस मामले में एसपी शशि मोहन सिंह के निर्देश पर टीम ने त्वरित कार्रवाई की। इसमें चौकी प्रभारी जय सिंह मिर्रे, आरक्षक प्रदीप किंडो और भीख राम सहित अन्य पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

शशिमोहन सिंह (एसपी, जशपुर)

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में अब तक 650 से अधिक गौवंश को तस्करों से मुक्त कराया जा चुका है। उन्होंने कहा कि तस्कर अपने तरीकों में बदलाव कर रहे हैं, लेकिन जशपुर पुलिस उनकी हर चाल को नाकाम करने के लिए पूरी तरह तैयार है।जशपुर पुलिस का यह महाअभियान आगे भी जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button