देश

10 करोड़ का भैंसा… रोज खाता है 30 KG हरा चारा, देखने को लगी भीड़

मेरठ के सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय अखिल भारतीय किसान मेले के पहले दिन 10 करोड़ का भैंसा गोलू टू आकर्षण का केंद्र बना रहा. हरियाणा के पानीपत के रहने वाले पद्मश्री सम्मानित किसान नरेंद्र सिंह मेले में अपने भैसे गोलू टू को लेकर पहुंचे. गोलू टू को देखने के लिए लोगों का तांता लगा रहा.

नरेंद्र सिंह ने बताया कि उनके भैसे का नाम गोलू टू इसलिए है क्योंकि इसके दादा का नाम गोलू वन था और ये अपने दादा गोलू वन से भी शानदार है, इस लिए इस का नाम इस के दादा पर रखा. नरेंद्र सिंह ने बताया कि उनका भैंसा शुद्ध मुर्रा प्रजाति का है और इसकी मां प्रतिदिन 26 किलो दूध देती है.

गोलू टू भैंसा का वजन 15 कुंटल है यानी 1500 किलो और इसकी उम्र 4 साल 6 महीने की है. नरेंद्र सिंह ने बताया कि गोलू हर रोज 30 किलो सुखा हरा चारा, 7 किलो गेहूं-चना औक 50 ग्राम मिनरल मिक्सचर खाता है. गोलू टू का रोज का खर्चा लगभग 1000 रुपए का है. नरेंद्र सिंह ने बताया कि गोलू टू के सीमन से उनको काफी आमदनी हो रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button