पिकअप व्हीकल में बिजली का करंट लगने से 10 की मौत, 16 झुलसे
(शशि कोन्हेर) : पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में कूचबिहार एक पिकअप व्हीकल में बिजली का करंट फैलने 10 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 10 लोग करंट झुलस गए। हादसा रविवार देर रात हुआ। व्हीकल में 27 लोग सवार थे। हादसे की वजह डीजे सिस्टम के जेनरेटर की वायरिंग में शॉर्ट सर्किट होना माना जा रहा है।
व्हीकल जलपेश के लिए जा रहा था। झुलसे लोगों को जलपाईगुड़ी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि जनरेटर (डीजे सिस्टम) की वायरिंग के कारण हुआ, जो व्हीकल के पिछले हिस्से में लगाया गया था।
ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भागा
हादसे में 16 लोग झुलस गए। माथाभंगा के एसपी ने कहा कि सूचना मिलने ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जलपाईगुड़ी के अस्पताल भेजा गया। हादसे के बाद ड्राइवर भाग गया।
हादसा मेखलीगंज थाना क्षेत्र के धरला ब्रिज पर हुआ। माताभंगा के एडिशनल एसपी अमित वर्मा के मुताबिक रविवार रात करीब 12 बजे पिकअप जलपेश जा रहा था, तभी हादसा हुआ। घायलों को पहले समीप के चंगरबंधा अस्पताल लाया गया था।
यहां से 16 की हालत गंभीर होने पर जलपाईगुड़ी के अस्पताल रेफर किया गया। सभी लोग सीतलकुची थाना एरिया के रहने वाले हैं। ASP ने कहा कि व्हीकल जब्त कर लिया गया है। ड्राइवर को ढूंढ़ा जा रहा है, ताकि हादसे की सही वजह पता चल सके।