Uncategorized

10,923 लाउडस्पीकर हटे, और 35221 लाउडस्पीकरों की आवाज कम……

(शशि कोन्हेर): उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को बताया कि प्रशासन ने धार्मिक स्थलों से कुल 10,923 अनाधिकृत लाउडस्पीकर हटाए हैं और 35,221 लाउडस्पीकरों की आवाज़ को कम कराया है।


ये अभियान हाल ही में सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए उस निर्देश के बाद शुरू किया गया, जिसमें उन्होंने कहा था कि लाउडस्पीकरों की आवाज़ परिसर के बाहर रहने वालों को परेशान न करे. इसके साथ ही नई जगहों पर लाउडस्पीकर लगाने की मंज़ूरी भी नहीं दी जाएगी।


27 अप्रैल तक सरकार ने 12 प्रशासकीय ज़ोन से 10923 लाउडस्पीकर हटाए हैं।इनमें से सबसे ज़्यादा लाउडस्पीकर लखनऊ ज़ोन (2395) हटाए गए हैं।इसके बाद गोरखपुर से 1788, वाराणसी से 1366, मेरठ और प्रयागराज से 1204 लाउडस्पीकरों को हटाया गया है।


एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि पुलिस ने इस अभियान के लिए करीब 37,300 धार्मिक गुरुओं से संवाद किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button