छत्तीसगढ़

10वीं और 12वीं बोर्ड के छात्रों को इस दिन  से मिलेंगे प्रवेश पत्र 

(शशि कोन्हेर) : रायपुर-छत्‍तीसगढ़ 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर अपडेट आया है। छात्रों के परीक्षा का प्रवेश पत्र अगले सप्ताह से मिलने शुरू हो जाएंगे। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा तैयारियां की जा रही हैं। इस बार बोर्ड के एग्जाम में 6 लाख 70 हजार छात्र शामिल होंगे।

बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि प्रवेश पत्र की छपाई शुरू हो गई है। इसे अब जिलों में भेजा जाएगा। वहां से स्कूलों में भेजे जाएंगे। फिर छात्रों को बांटे जाएंगे। इस सप्ताह से ही छात्रों को एडमिट कार्ड बंटने शुरू हो जाएंगे। दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षा के तहत प्रायोगिक परीक्षा खत्म हो गई है।

अब मुख्य परीक्षा की तैयारी की जा रही है। 1 मार्च से बोर्ड परीक्षा शुरू होगी। इस बार बोर्ड एग्जाम में 6.70 लाख छात्र हैं। 3.40 लाख दसवीं और 3.30 लाख बारहवीं में परीक्षार्थी हैं।

बोर्ड परीक्षा के लिए इस बार करीब ढ़ाई हजार केंद्र बनाए गए हैं। कोरोना के बाद पहली बार छात्र दूसरे सेंटरों में जाकर परीक्षा देंगे। पिछली बार बोर्ड परीक्षा ऑफलाइन हुई थी, लेकिन तब छात्र जहां पढ़ते थे वहीं उनका एग्जाम सेंटर था.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button