(आशीष मौर्य) : बिलासपुर रेंज में नशा विरोधी अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नशे के व्यापार पर कड़ा प्रहार किया है। पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला के निर्देशन में चलाए जा रहे इस अभियान में अब तक 77 प्रकरण दर्ज किए गए हैं और 12 आरोपियों को जेल भेजा गया है।
राज्य सरकार के नशा विरोधी अभियान को आगे बढ़ाते हुए बिलासपुर पुलिस ने स्वापक औषधि एवं मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत कई नशा कारोबारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं। पहली बार, नशे के व्यापारियों की संपत्तियों को जब्त करने की कार्यवाही भी की गई है।
इस कार्रवाई के तहत पुलिस ने न केवल नशे के सौदागरों को जेल भेजा है, बल्कि उनकी अवैध संपत्तियों पर भी शिकंजा कसा है। नशे के खिलाफ इस मुहिम से क्षेत्र में सकारात्मक संदेश गया है।