छत्तीसगढ़

12 साल के जैद ने बनाया ड्रोन, कबाड़ से जुगाड़ में है माहिर

(दिलीप जागवानी) : बच्चे जिन इलेक्ट्रानिक खिलौनों से खेलते हैं उसी उम्र का बालक जैद ऐसे खिलौने तैयार कर लेता है. चलना सीखते ही मोबाइल रेडियो कूलर टार्च जैसी चीजों के प्रति उसकी बढ़ती उत्सुकता ड्रोन बनाने तक पहुंच गई है. कृष्णा पब्लिक स्कुल में सातवीं कक्षा मे पढ़ने वाला शहर का बालक जैद फरीदी बिना ट्रेनिंग के हार्डवेअर प्रोग्रामिंग कर लेता है।

कहावत पुरानी है लेकिन पूत के पांव पालने में आज भी चरितार्थ हो रहा है, छुटपन से नटखट जैद फरीदी सामानों को उलट पलट कर देखता परिजन बताते है मोबाइल खोल कर उसके अस्थि पिंजर चेक करना उसे अच्छा लगता था.शुरुआत छोटा सा कूलर बनाने से हुई. अब नन्हें जैद ने ड्रोन तैयार कर सभी को हैरान कर दिया है. कोनी निवासी खालिद फरीदी के इस होनहार बेटे ने लोकस्वर टीवी को अपनी उत्सुकता और इजाद इलेक्ट्रानिक उपकरणों के बारे मे बताया।

पुराने खिलौना कार को तोड़ कर  बैट्री से चलने वाली रेसिंग कार बनाई. मार्केट में जिस ड्रिल मशीन की क़ीमत तीन हज़ार तक हैं उसे जुगाड़ कर मात्र पांच सौ रुपये में तैयार किया हैं . सबसे हैरानी की बात है ड्रोन बनाने कंप्युटर हार्डवेयर की जानकारी 12 साल के जैद ने गूगल और यूट्यूब से ली है. वो संजीदा होकर बताता है खेत में केमिकल डालते वक़्त किसानो के स्वस्थ्य पर खतरा रहता हैं इससे बचने अब वो aupto copter  ड्रोन तैयार करेगा जो केमिकल डालते समय छिड़काव के स्थिति की जानकारी देगा।

80 फिट ऊंचाई पर एक किमी के परिधि में उड़ता उसका बनाया  cod copter ड्रोन जीपीएस से लैस हैं इससे वो राह नहीं भटकता. जैद का कमाल और उसकी बातों पर परिजन गौर करने लगे है.  पिता खालिद फरीदी बताते हैं घर मे मौजूद कबाड़ से जुगाड़ के अलावा बाजार से सामान खरीदने पर 20 हज़ार से ज्यादा खर्च किया है उसमे से ज्यादातर रुपये जैद ने अपने पाकेट मनी से लगाया है. होनहार स्टूडेंट जैद कंप्युटर इंजीनियर बनने की इच्छा रखता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button