मुंगेली

मुंगेली में 160 एमव्हीए का अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित, क्षेत्र के 150 गांवों को मिलेगी भरपूर बिजली….

(इरशाद अली संपादक लोकस्वर टीवी) : बिलासपुर – छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी लिमिटेड प्रत्येक उपभोक्ता तक गुणवत्तापूर्ण बिजली पहुंचाने के लिये प्रयासरत है। इसी क्रम में 220 केव्ही उपकेन्द्र मुंगेली में 160 एमव्हीए (मेगा वोल्ट एम्पीयर) का नया अतिरिक्त ट्रांसफार्मर स्थापित कर एक नयी उपलब्धि हासिल की गई है। ट्रांसमिशन कंपनी की टीम ने इस कार्य को समयावधि में पूर्ण कर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की है।


इस उपलब्धि के लिये ट्रांसमिशन कंपनी की प्रबंध निदेशक उज्जवला बघेल ने अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की स्थापना एवं उर्जीकरण के कार्य को निष्पादित कर अपनी उत्कृष्ट कार्यदक्षता को प्रदर्शित करने वाले पारेषण कंपनी के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई दी है। ट्रांसमिशन कंपनी के कार्यपालक निदेशक कैलाश नारनवरे ने बताया कि लगभग 8.80 करोड़ रूपये की लागत से स्थापित ट्रांसफार्मर को आज अधिकारी-कर्मचारियों की टीम ने उर्जीकृत किया है।


छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, बिलासपुर क्षेत्र केे कार्यपालक निदेशक संजय पटेल ने बताया कि मुंगेली के 220 केव्ही उपकेन्द्र में पहले 160 एमव्हीए का एक ही पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित था। उपकेन्द में नये 160 एमव्हीए क्षमता के अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित होने से अब इस उपकेन्द्र की क्षमता बढकर 320 एमव्हीए हो गई है। जिससे जिला मुख्यालय मुंगेली तथा आसपास के 150 गांवों के लगभग 40 हजार उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण विद्युत की आपूर्ति होगी।


इस अवसर पर मुख्य अभियंता संदीप गुप्ता, रामाकृष्णमूर्ति, अधीक्षण अभियंता एस.के. दुबे, आर. के. अग्रवाल, व्ही. के. दीक्षित, कार्यपालन अभियंता सी.पी. गढ़ेवाल, अंशु वार्ष्णेय, मिथिलेश दुबे तथा कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button