18 साल के प्रज्ञानानंद ने कार्लसन को वर्ल्ड कप के लिए तरसाया, टाई-ब्रेकर में हारकर भी रचा इतिहास
(शशि कोन्हेर) : नॉर्वे के पांच बार के विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन ने फिडे विश्व कप फाइनल के पहले टाईब्रेकर में भारत के 18 वर्षीय ग्रैंडमास्टर रमेशबाबू प्रज्ञानानंदा को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल में पहले दो राउंड में नजीता नहीं निकला और ये दोनों गेम ड्रॉ पर समाप्त हुए।विश्व कप के विजेता का फैसला गुरुवार को टाईब्रेकर के जरिए हुआ।
जहां 25 मिनट के पहले रैपिड गेम में कार्लसन ने बाजी मारी है। दूसरा गेम ड्रॉ पर समाप्त हुआ और मैग्नस कार्लसन 2021 के बाद पहली बार विश्व कप जीतने में कामयाब हुए।
भारत के 18 साल के प्रज्ञानानंदा ने सोमवार को सेमीफाइनल में टाईब्रेक के जरिए दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी फाबियानो करूआना को हराया था और फाइनल में जगह बनाई थी। गौरतलब है कि प्रज्ञानानंद ने कैंडिडेट्स टूर्नामेंट 2024 में अपना स्थान पक्का कर लिया है।
वह कार्लसन और बॉबी फिशर के बाद इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में पहुंचने वाले तीसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए। वह विश्वनाथन आनंद के बाद कैंडिडेट्स में खेलने वाले दूसरे भारतीय होंगे। वह विश्व कप फाइनल खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी हैं।