बिलासपुर
तीसरी लाईन कनेक्टिविटी के कारण रद्द रहेंगी 19 गाड़ियां….रेलवे ने जताया खेद…..देखिये पूरी लिस्ट
बिलासपुर – दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के जैतहरी-छुलहा सेक्शन में तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का काम होगा। इसके चलते रेलवे ने इस रूट की 19 गाड़ियों को 9 जनवरी से 17 जनवरी तक रद्द करने का निर्णय लिया है। रेल सेवा के विकास के चलते यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद जताया है।
बिलासपुर मंडल के जैतहरी-छुलहा सेक्शन को तीसरीलाइन से जोड़ने का कार्य 11 जनवरी से 16 जनवरी तक किया जाएगा। इस काम की वजह से कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इस कार्य के पूर्ण होते ही गाड़ियों के समय पर चलने की उम्मीद जताई गई है।
रद्द होने वाली गाडियां
- 12 जनवरी को रानी कमलापति (हबीबगंज) से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22169 रानी कमलापति(हबीबगंज)-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 13 जनवरी को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22170 सांतरागाछी-रानी कमलापति (हबीबगंज) एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 15 जनवरी को उदयपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 16 जनवरी को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 11 जनवरी से 16 जनवरी 2022 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 10 जनवरी से 15 जनवरी 2022 तक भोपाल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 11 व 16 जनवरी को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 12 व 17 जनवरी को कानपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 13 जनवरी को वलसाड से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22909 वलसाड-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 16 जनवरी को पुरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22910 पुरी-वलसाड एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 11 व 14 जनवरी 2022 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 12 व 15 जनवरी को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 12 व 14 जनवरी को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 14 व 16 जनवरी को नौतनवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 9 व 16 जनवरी को बीकानेर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 12 व 19 जनवरी को पुरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 11 जनवरी 2022 से 16 जनवरी तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 10 जनवरी से 15 जनवरी तक रींवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 11 जनवरी से 16 जनवरी तक गाडी संख्या 08740/08739 बिलासपुर-शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।