छत्तीसगढ़

नियमितीकरण के 1952 आवेदन अभी भी अटके..

(आशीष मौर्य) : बिलासपुर : अनाधिकृत विकास और भवनों के अवैध निर्माण को रियायती दर पर नियमित कराने निगम को लगभग 9451 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए.जिन आवेदनो को  जाँच समिति ने सही पाया उसमे ज्यादातर स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है.

आदर्श अचार सहिता के कारण जो फाइलें रुकी थी, अब उस पर भी कार्यवाही मे तेजी आयी है.अनाधिकृत विकास एवं निर्माण को नियमितीकरण के दायरे में लाने शासन ने विशेष प्रावधान किए, 14 जुलाई 2022 से नियमितीकरण के लिए लोगों से आवेदन लिए गए .

नगर निगम में अब तक कुल 9451 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं,जिसमे  7449 आवेदनो को हरी झंडी मिल गयी. लेकिन  23 सितम्बर 2023 के बाद से बैठक नहीं होने के कारण 1952 आवदेन अटके है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button