भेड़ चोरी के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार…..चोरों से एसयूवी वाहन और नगद बरामद
(धीरेंद्र मेहता) : बिलासपुर – हिर्री के पेंड्रीडीह में हुए भेड़ चोरी मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस भेड़ तो बरामद नहीं कर सकी पर बेची गई, 10,000 नगद रकम और कार बरामद कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने चोरी की धारा के तहत कार्यवाही की है।
चोरी के अनेकों मामले आपने देखा और सुना होगा मगर जानवरों की चोरी मामले में भी चोर पीछे नहीं है। भेड़ चोरी के एक ऐसे ही मामले में पुलिस ने दो युवको को गिरफ्तार किया है। पेंड्रीडीह का रहने वाला प्रार्थी दिलीप कुमार पाल भेड़ बकरी पालन का काम करता है। रोजाना की तरह भेड़ बकरियों को अपनी बाड़ी में बांधकर सोने चला गया। सुबह जब भेड़ो को चराने गया तो देखा कि 15 नग भेड़ नहीं थे। जिसकी अनुमानित कीमत ₹60000 बताई गई है।
प्रार्थी ने इसकी शिकायत हिर्री पुलिस से की थी। पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही थी तभी मूखबीर से सूचना मिली कि इस मामले में साबिर खान चिल्हाटी और मनीष पटेल तालापारा का हाथ हो सकता है। भेड़ चोरी मामले में उनसे कड़ी पूछताछ की गई तो दोनों ही आरोपी टूट गए और चोरी करना स्वीकार कर लिया। पुलिस आरोपियों के कब्जे से एक्सयूवी कार सीजी 10 एन 7266 और ₹10000 नगद भी बरामद किया है।
बहरहाल हिर्री पुलिस आरोपी साबिर खान और मनीष पटेल से गहन पूछताछ कर रही है। पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों की भी तलाश सरगर्मी से कर रही है।