जांजगीर-चाम्पा

ट्रेन की चपेट में आने से 2 की दर्दनाक मौत….

जांजगीर-चाम्पा. चांपा थाना क्षेत्र के कोसमंदा गांव में बड़ा हादसा हुआ है. ट्रेन की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत हो गई है और दोनों के शरीर कई हिस्सों में बंट गए थे. घटना के वक्त ट्रेन, दोनों को दूर तक घसीटा है, वहीं घटनास्थल के पास 2 बाइक खड़ी मिली है. घटना की जानकारी कर बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई थी. सूचना के बाद टीआई नरेश पटेल और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुटी हुई है. इधर, मृतक युवक की पहचान कोसमंदा गांव निवासी भानुप्रताप साहू उर्फ डाबला के रूप में हुई है, वहीं दूसरा 17 वर्षीय किशोर है, जिसका नाम अनुराग यादव है, जो लछनपुर केराझरिया का रहने वाला था और अनुराग यादव, अपने मामा के घर आया हुआ था.

पुलिस के अनुसार, ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो 2 लोगों के शरीर के हिस्से रेलवे ट्रेक पर बिखरे हुए थे. जांच में पता चला कि एक युवक कोसमन्दा गांव का रहने वाला था तो दूसरा 17 वर्षीय किशोर है और वह लछनपुर के केराझरिया में रहता था. पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल, घटना कैसे हुई और दोनों, रेलवे ट्रैक के पास क्यों गए थे, इसका पता नहीं चला है. मामले में जांच जारी है, जांच के बाद घटना की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.

Related Articles

Back to top button