(आशीष मौर्य के साथ जयेंद्र गोले) : बिलासपुर : जिले के कोटा ब्लाक के प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एक बेहद चिंताजनक खबर सामने आई है। वैक्सीनेशन के लिए लाए गए आधा दर्जन बच्चों की हालत अचानक बिगड़ गई, जिनमें से दो मासूम की मौत हो गई है।
घटना की जानकारी के अनुसार, कोटा ब्लाक के धुरीपारा पटैता गांव से सात मासूम बच्चों को वैक्सीनेशन के लिए प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था। वैक्सीन लगाने के बाद तुरंत ही बच्चों की हालत बिगड़ने लगी। इस घटना ने स्वास्थ्य केंद्र में हड़कंप मचा दिया।
स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ पर वैक्सीनेशन के दौरान लापरवाही बरतने के गंभीर आरोप लग रहे हैं। एक मासूम की मौत की खबर से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
वहीं, अन्य पांच बच्चों की हालत ठीक नही बताई जा रही है, जिन्हें तुरंत जिला अस्पताल के एचडीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की एक विशेष टीम उनकी देखभाल में लगी हुई है और स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है।
इस घटना ने स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं और अब संबंधित अधिकारियों द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है। घटना से प्रभावित परिवारों में आक्रोश है और वे न्याय की मांग कर रहे हैं।