शहीद जवान को 2 माह के मासूम बेटे ने दी अंतिम विदाई, सीएम ने कहा – वीर जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने सोमवार को एक आईईडी ब्लास्ट में सुरक्षाबलों के वाहन को निशाना बनाया। यह घटना कुटरू मार्ग पर हुई, जहां नक्सलियों ने आईईडी प्लांट की थी। इस हमले में 9 जवान शहीद हो गए।
इस हमले के बाद एक मार्मिक तस्वीर ने हर दिल को झकझोर दिया, जहां शहीद जवान सुदर्शन के मात्र 2 माह के मासूम बेटे ने अपने पिता को अंतिम विदाई दी।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस दर्दनाक घटना पर संवेदनाएं व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, “शहीद सुदर्शन जी की शहादत को छत्तीसगढ़ कभी नहीं भूलेगा। उनका बलिदान नक्सल उन्मूलन के हमारे संकल्प को और मजबूत करता है।”
उन्होंने नक्सलियों को सख्त संदेश देते हुए कहा, “हमारे वीर जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। हमारी सरकार नक्सलवाद को समूल खत्म करने के लिए पूरी तरह संकल्पबद्ध है।”
इस घटना ने राज्य में एक बार फिर नक्सल उन्मूलन की आवश्यकता पर जोर दिया है। सरकार और सुरक्षाबल इस चुनौती से निपटने के लिए प्रतिबद्ध हैं।