छत्तीसगढ़बिलासपुर

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के 240 दिन हमारे हाथ में हैं… पार्टी कार्यकर्ता एक-एक दिन का कैलेंडर तैयार कर ले…धरम लाल कौशिक

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। भारतीय जनता पार्टी बिलासपुर के जिला कार्यसमिति की बैठक ग्राम रानीगांव के मॉ परमेश्वरी भवन, भाजपा बेलतरा मध्य, मंडल विधानसभा बेलतरा में आयोजित की गई आगामी कार्यक्रमों एवं संगठनात्मक विषयों को लेकर चर्चा हुई। बैठक की शुरूवात भारत माता, पं.दीनदयाल उपाध्याय, डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं दीपप्रज्वलित कर की गई।


बैठक को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा पूर्व के नेता प्रतिपक्ष व बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने पदाधिकारियों से आव्हान किया कि विधानसभा चुनाव के 240 दिन हमारे हाथ में है, उसके एक-एक दिन का कलैंडर तैयार कर ले, जो भी जवाबदारी संगठन के द्वारा दी जा रही है उसे पूरा करना है।

शक्ति केन्द्रों एवं मतदान केन्द्रों को हमें सशक्त बनाना है। शक्ति केन्द्र से लेकर बूथ स्तर तक की बैठक आयोजित करना है। कांग्रेस का ग्राफ पूर्ण रूप से आमजनों के बीच गिर गया है, राज्य में भ्रष्टाचार, लूट, हत्या, डकैती, अपराध में काफी वृद्धि हुई है, कांग्रेस ने जनता को छलने का काम किया है। श्री कौशिक ने कहा कि बिलासपुर जिले के प्रत्येक विधानसभा को हमें जीतना है इसलिये अभी से तैयारी करना है।


पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि भारत सरकार का जो केन्द्रीय बजट आया है, इस बजट की सकारात्मक प्रतिक्रिया सभी जगह सुनने को मिली है। हमें सरल भाषा में आमजनता को भी बजट को बताना है। बजट में सभी वर्गो को समाहित किया गया है, युवा, महिला, व्यापारी, किसान सभी का इस बजट के प्रति सकरात्मक विचार आये है।
भाजपा जिला संगठन प्रभारी मोतीलाल साहू ने कहा कि मंडल हमारा प्रमुख इकाई है इसे सक्रिय रखना है जिससे आगामी चुनाव का परिणाम बहुत अच्छा रहेगा। मंडल संगठन प्रभारी एवं मंडल अध्यक्ष सहित पदाधिकारी निरंतर शक्ति केन्द्रों एवं बूथों में प्रवास करें कार्यक्रमों की चर्चा करें, पार्टी की गतिविधियों की जानकारी बूथ स्तर पर लेना है।

पेज समिति व पन्ना प्रमुखों को उनके दायित्वों की जानकारी देकर उन्हें कार्य में लगाना है। कार्य विस्तार योजना के पत्रक में दी गई जानकारी को जल्द से जल्द भरकर पूरा करना है।
भाजपा जिला संगठन सहप्रभारी इन्द्रजीत सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  की प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को आयोजित होने वाले मन की बात की विशेषता को गंभीरता से समझाया और कहा कि प्रत्येक बूथ में मन की बात के कार्यक्रम को हमें सामुहिक रूप से सुनना है अधिक अधिक से अधिक लोंगो को इसे सुनने का आग्रह करना है। पिछले दिनों 27 जनवरी को प्रधानमंत्री जी द्वारा छात्रों से परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण स्कूलों में देखा गया जिससे छात्रों को प्रोत्साहन मिलेगा।


मस्तूरी विधायक डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में दमनकारी कांग्रेस नीत सरकार के प्रखर विरोध के लिए छत्तीसगढ़ बचाओ अभियान चलाया जा रहा है, इस अभियान को लेकर आमजनों के बीच कांग्रेस सरकार की कथनी और करनी को उजागर किया जा रहा है और देखा जा रहा है कि राज्य सरकार के खिलाफ आमजनों में काफी आक्रोश है।


बेलतरा विधायक रजनीश सिंह ने कहा कि “मोर आवास मोर अधिकार” कार्यक्रम के तहत् ग्राम पंचायत एवं नगरीय क्षेत्रों में कार्यक्रम किया जा रहा है और आमजनों को बताया जा रहा है कि केन्द्र द्वारा स्वीकृत आवास को भूपेश बघेल की सरकार ने रोक रखा है। इसे लेकर पंचायत, वार्ड, विधानसभा स्तर एवं जिला व प्रदेश स्तर पर आंदोलन होना है इस हेतु हम सभी तैयार रहे।


भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने जिला कार्यसमिति की बैठक में स्वागत भाषण देते हुए कहा कि पार्टी द्वारा दिये गये सभी कार्यक्रम आप सभी के सहयोग से सफलता पूर्वक किये जा रहे है। मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम को लेकर जिला एवं प्रदेश स्तर पर आंदोलन होना है जिसकी तैयारी सभी मंडलों में करना है। प्रधानमंत्री आवास के राज्यांश हेतु आमजनों से अधिक से अधिक संख्या में मांग पत्र भरवाना है।

बैठक की प्रस्तावना जिला महामंत्री घनश्याम कौशिक ने रखी एवं संचालन भाजपा जिला महामंत्री मोहित जायसवाल ने किया। बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व सांसद लखनलाल साहू, पूजा विधानी, राजेश त्रिवेदी, गुलशन ऋषि, प्रदीप नामदेव, किशोर राय, रूक्मणी कौशिक, जीवन पाण्डेय, रामप्यारी यादव, तिलकराम साहू, रामू साहू, एसकुमार मनहर, राकेश चंद्राकर, राजेश सूर्यवंशी, सुनीता मानिकपुरी, संजीव पाण्डेय, जयश्री चौकसे, कृष्ण कुमार कौशिक, चंद्रप्रकाश सूर्या, लखन पैकरा, मकबूल अली, दुर्गा प्रसाद कश्यप, लोकेशधर दीवान, राकेश मिश्रा, रामकिशोर देवांगन, पल्लव धर, डॉ.रजनीश पाण्डेय, आशीष पटेल, अंकित गुप्ता, सीमा पाण्डेय, अशोक कौशिक, अजीत सिंह भोगल, अरविंद बोलर, सोमेश तिवारी, पेंगनलाल वर्मा, बलराम देवांगन, धनंजय त्रिपाठी, लक्ष्मी प्रसाद कश्यप, जनक देवांगन, विजय अंचल, राजकुमार साहू, हरनारायण तिवारी, राज्यवर्धन कौशिक, तिरिथराम यादव, महाराज सिंह नायक, बीआर महोबिया, दयाशंकर तिवारी, घनश्याम रात्रे सहित भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button