25 पटाखा दुकानों को मिली लाईसेंस एहतियातन साक्षरता मिनी स्टेडियम में बेचे जायेंगे पटाखें
(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर -(सरगुजा) दिपावली के शुभ अवसर पर प्रशासन स्तर से पटाखा दुकान लगाने की अनुमति थाना क्षेत्र के नगर सहित आसपास ग्रामीण अंचलों में तकरीबन 25 दुकानदारों को लाइसेंस जारी की गई है। लाईसेंस धारक पटाखा व्यवसायियों को दुकान लगाने के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्रीमती शिवानी जायसवाल ने निश्चित स्थान हाई स्कूल साक्षरता मिनी स्टेडियम को सुनिश्चित किया है। पटाखा दुकान के लिए जारी लाईसेंस एवं दुकान लगाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि- तकरीबन 24-25 दुकानदारो को लाईसेंस मिली है तथा एक निश्चित स्थान हाई स्कूल साक्षरता मिनी स्टेडियम में पटाखा दुकान लगाने की हिदायत दी गई है। लिहाजा जारी अनुमति के बाद यदि दुकानदार अपने घर या इधर उधर दुकान लगाकर पटाखा बेचते पाये जातें हैं तो उन दुकानदारों के उपर विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्यवाही की जायेगी । आदेश के परिपालन में दुकानदारों ने स्टेडियम में पटाखा दुकान लगाया है।