देश

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे 2500 वीआईपी गेस्ट, ट्रस्ट बना रहा मेहमानों की सूची

(शशि कोन्हेर) : मकर संक्रांति के बाद होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी अभी से शुरू हो चुकी हैं। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट 2500 प्रमुख लोगों की सूची तैयार करा है जिन्हें आमंत्रित किया जाना है। इस सूची में खेल जगत के लोग, पूर्व सेना कर्मी और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों के अलावा राम मंदिर आंदोलन के दौरान मारे गए लोगों के परिवार के सदस्य और देश के प्रमुख मंदिरों के प्रतिनिधि शामिल हैं।

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बुलाए जाने वाली लिस्ट में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदाय के प्रमुख सदस्य भी शामिल हैं। जिन्हें इस समारोह के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इसके अलावा देशभर से 4 हजार संतों को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा। वहीं राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने शनिवार को समिति की दो दिवसीय बैठक के अंतिम दिन ट्रस्ट के सदस्यों के साथ मेगा आयोजन की तैयारियों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने राम मंदिर के चल रहे निर्माण कार्य की भी समीक्षा की।

गर्भगृह का फर्श तैयार

ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने शनिवार को कहा कि राम मंदिर के गर्भगृह का फर्श तैयार है। उन्होंने कहा कि शेष मंदिर का फर्श कार्य जल्द ही तैयार हो जाएगा। साथ ही श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने शनिवार को विभिन्न संप्रदायों के बुजुर्ग प्रमुखों से जनवरी के बजाय फरवरी में अयोध्या आने की अपील जारी की।

ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने अपील जारी कर संतों से ट्रस्ट और पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में तैनात स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) को सहयोग करने का भी आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि वह आयोजन स्थल पर अपने साथ धातु की कोई वस्तु न ले जाएं। क्योंकि सुरक्षा कारणों से वाहनों को एक बिंदु से आगे जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी और संतों को पैदल ही कार्यक्रम स्थल तक जाना होगा।

उन्होंने कहा कि संतों को मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश करने से पहले लगभग तीन से चार घंटे तक इंतजार करना होगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल से जाने के बाद ही किसी को राम मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।

पंचकोसी और 14 कोसी परिक्रम पथ पर बनेगी पार्किंग

जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की दृष्टि से वाहनों की पार्किंग के लिए पंचकोसी व 14 कोसी परिक्रमा पथ पर स्थल चयनित कर लिया गया है। पार्किंग स्थल के करीब 35 एकड़ भूमि उदया चौराहे से आगे महताब बाग एरिया में स्थान चिह्नित किया गया है जो कि 14 कोसी व पंचकोसी दोनों ही परिक्रमा पथ को जोड़ता है। जिलाधिकारी श्री कुमार के अनुसार बैठक में यह भी तय किया गया है कि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में प्रतिदिन आने वाले करीब तीन लाख श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के अतिरिक्त उनकी चिकित्सा एवं भोजन की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button