देश

गृह युद्ध से ग्रस्त सूडान में फंसे 278 भारतीय स्वदेश के लिए रवाना… चलता रहेगा ऑपरेशन कावेरी

(शशि कोन्हेर) : सूडान में चल रहे गृह युद्ध के कारण 4000 से भी अधिक भारतीय वहा बहुत बुरी परिस्थितियों में फंसे हुए हैं। इन सभी को वहां से सुरक्षित निकालने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा ऑपरेशन कावेरी के नाम से एक अभियान शुरू किया गया है।

इस अभियान के तहत
आईएनएस सुमेधा 278 भारतीय लोगों को सूडान से सुरक्षित स्वदेश लाने के लिए जेद्दाह की ओर रवाना हो चुका है।

उल्लेखनीय है कि सूडान में चल रहे सत्ता संघर्ष और स्थानीय पुलिस फोर्स तथा सेना के बीच हिंसक लड़ाई के कारण वहां हालात बहुत खराब हो चुके हैं। केंद्र सरकार ने वहां फंसे सभी भारतीयों को सुरक्षित स्वदेश लाने का सिलसिला प्रारंभ कर दिया है।

कमल दुबे

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button