ऑनलाइन ठगी करने वाले 3 गिरफ्तार, OTP लेकर निकाले थे 17 लाख 80 हजार ..
(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर : दोहरा फ्रॉड करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को बिलासपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गैंग के सरगना समेत दो और लोगों की पुलिस को तलाश है। बिलासपुर के इस गैंग ने हरियाणा पानीपत के राज सिंह से धोखे से ओटीपी लेकर उनके अकाउंट से 17 लाख 80 हजार रुपए पार कर दिए थे।
गैंग ने लेनदेन के लिए बिलासपुर गोडपारा में रहने वाली संध्या मिश्रा के बैंक खाते का इस्तेमाल किया था। इसलिए पानीपत की अदालत ने संध्या मिश्रा के बैंक खाते को फ्रीज कर दिया था।
उन्होंने चेक, यूपीआई आदि अलग-अलग माध्यमो से उस खाते से 14 लाख 86 हजार रुपये निकाल लिए थे। इसकी शिकायत बैंक मैनेजर ने सरकंडा थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने गोड़पारा निवासी संध्या मिश्रा, उसके भतीजे प्रियांशु मिश्रा और रायपुर से नितेश साहू को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने संध्या मिश्रा के पास से ₹50,000, प्रियांशु मिश्रा के पास से साढे चार लाख रुपये और नितेश साहू के पास से 2 लाख 20 हजार रुपये, इस तरह कुल 7 लाख ₹20,000 की रिकवरी की है। इस मामले में पुलिस को फरार आरोपी वैभव पांडे और नंदकुमार की तलाश है।