बिलासपुर

कफ सिरफ के साथ 3 गिरफ्तार, निजात अभियान क़ी हुई शुरुवात

(आशीष मौर्य) : बिलासपुर – सरकंडा पुलिस ने नशे के विरुद्ध कार्रवाही करते हुए 2 अलग अलग मामलों मे 49 नग प्रतिबंधित कफ सिरफ जप्त किया है.पकड़ा गया आरोपी रूपेश निडजक राजकिशोर नगर के पास प्रतिबंधित कफ सिरप बेचने ग्राहक की तलाश कर रहा है, आरोपी के पास से पुलिस ने 24 नग कफ सिरप जब किया है, कोई दूसरे मामले में जयराम भौंसले अपने साथी प्रमोद सारथी के साथ मिलकर प्रतिबंधित सिरफ बेचने निकला था. सरकंडा पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें राजकिशोर नगर मुक्तिधाम के पास धऱ दबोचा. दोनों ही मामले में पुलिस ने 21,22 एनडीपीएस एक्ट क़ी कार्रवाही क़ी है.

सरकंडा थाने मे लगा निजात अभियान का बैनर, लोग हो रहे जागरूक:- नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने निजात अभियान के तहत नशे के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की है, उनके इस अभियान को सभी ने सराहा और उसका बेहतर परिणाम भी देखने को मिला. आईपीएस संतोष कुमार द्वारा चलाए जा रहे हैं निजात अभियान को लेकर उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान भी मिला. सरकंडा थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह ने थाना परिसर के आसपास निजात अभियान का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार करने बैनर पोस्टऱ लगाया है,जिसका सार्थक परिणाम देखने को मिल रहा है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button