कोरबाछत्तीसगढ़

कोयला खदान में मिट्टी धंसने से 3 लोग दबे,रेस्क्यू जारी

कोरबा जिले में SECL की दीपका कोयला खदान में बड़ा हादसा हुआ है। साइकिल से कोयला चुराने गए पांच लोग मिट्टी धंसने से दब गए। जिसमें से 2 लोग बचकर बाहर निकल गए, लेकिन 3 लोग अभी भी नीचे दबे हुए हैं। जिन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू चल रहा है।

बताया जा रहा है कि, हरदीबाजार थाना क्षेत्र के दीपका खदान के सुवाभोडी गांव में बम्हनी कोना निवासी 5 युवक गुरुवार दोपहर 3 बजे कोयला चोरी करने गए थे। तभी अचानक मिट्टी का एक बड़ा हिस्सा धंसक कर उनके ऊपर आ गिरा। जिससे हड़कंप मच गया।

इस हादसे में प्रदीप कमारों (18 वर्ष), लक्ष्मण ओढ़े (17 वर्ष), शत्रुघ्न कश्यप (27 वर्ष) नीचे दब गए हैं। वहीं, अमित सरूता (17 वर्ष) और लक्ष्मण मरकाम किसी तरह जान बचाकर बाहर निकल गए हैं। उनके कमर में चोट आई है। जिसके बाद घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी।

घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदीबाजार में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है। घायल अमित ने बताया कि पांचों एक ही गांव के रहने वाले हैं। कोयला लेने आए थे। इस दौरान ने हादसा हो गया। पुलिस मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चला रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button