छत्तीसगढ़

3 चोर सहित 4 खरीददार गिरफ़्तार, 10 लाख का सामान जप्त, 8 चोरियों का हुआ खुलासा..

(आशीष मौर्य) बिलासपुर : सिविल लाइन पुलिस ने चोरी के 8 मामलों का खुलासा करते हुए प्रकरण में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें से चार खरीददार है. पकड़े गए चोर जनवरी 2024 से अगस्त 2024 के बीच घर, गोदाम मंदिर और सुन स्थान से चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. मामले में करीब 10लाख रुपए का सामान पुलिस ने बरामद किया है.

बीते 7 महीनो में सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत आठ अलग अलग चोरी के मामले मे पुलिस ने तीन चोर और चार खरीदारों मे शामिल एक महिला खरीदार को गिरफ्तार किया है.पकड़े गए आरोपियों में तिफरा निवासी वीरेंद्र चौहान, चिंगराजपारा निवास पवन साहू और
रोहित तिवारी शामिल है.

तीनों चोरों ने अमेरी निवासी सुरेंद्र कोसले, मिनी बस्ती निवासी रेशमा कुर्रे, लोधिपारा निवासी लक्ष्मण वर्मा और मंगला निवासी अंकित अग्रवाल को चोरी का सामान बेचा था . इनके पास से करीब नौ लाख रुपए का सामान पुलिस ने जप्त किया है.

पकड़े गए चोर सूने मकान,गोदाम,मंदिर, स्कूल और खुले में रखे सामान को अपना निशाना बनाते थे. बीते 7 महीने में चोरों ने आठ स्थानों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया, और सभी सामान कबाड़ियों को खपा दिया. चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने सारा सामान जप्त कर लिया है.

पकड़ा गया है एक खरीदार लक्ष्मण वर्मा भाजपा नेत्री का पति है. जिसे छुड़ाने वो सिविल लाइन थाने के चक्कर लगा रही थी. लेकिन पुलिस की कार्रवाई के सामने किसी की नहीं चली. मामले में सभी को आरोपी बनाया है.

Related Articles

Back to top button