मनेंद्रगढ़, जांजगीर, कवर्धा और गीदम में 4 नए मेडिकल कॉलेज.. अंतागढ़, कटघोरा, सरायपाली में अपर कलेक्टर कार्यालय के साथ 7 नई तहसीलों की घोषणा… और भी देखिए बजट की घोषणाएं
(शशि कोन्हेर) : रायपुर – भरोसे का बजट, प्रमुख घोषणाएं….👇
मनेंद्रगढ़ जांजगीर कवर्धा और गीदम में नए मेडिकल कॉलेज
– अंतागढ़, कटघोरा, सरायपाली में अपर क्लेक्टर कार्यालय, सात नवीन तहसीलों का गठन।
– राजस्व भूमि का पुनः सर्वेक्षण रडार के जरिए, 7 करोड़ का प्रावधान।
– राजिम माघी पुन्नी मेला के विकास एवं सुविधाओं के लिए नवीन मद में 20 करोड़ 73 लाख का प्रावधान।
डॉ. भीमराव अम्बेडकर अस्पताल रायपुर में 700 बिस्तर के एकीकृत अस्पताल भवन के लिए 85 करोड़ रुपए का प्रावधान
– सुदूर क्षेत्रों में मोबाइल मेडिकल यूनिट की स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान।
– अब तक 20 लाख ग्रामीण परिवारों तक स्वच्छ जल, शेष परिवारों तक जल पहुंचाने 2 हजार करोड़ रुपए की राशि। (राज्यांश से)
कबीरधाम में नवीन जंगल सफारी के लिए दो करोड़ का प्रावधान
नवा रायपुर के जंगल सफारी के उन्नयन के लिए 11 करोड़ का प्रावधान
– मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना, 100 करोड़ का प्रावधान।
– कौशल्या समृद्धि योजना की शुरुआत की जाएगी।
– आवास योजना के तहत 3 हजार 2 सौ 38 करोड़ का प्रावधान।
- सड़कों के लिए 500 करोड़ का प्रावधान।
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ी परख सम्मान योजना के लिए 5 करोड़ रुपए का प्रावधान।
– प्राथमिक एवं उच्चतर शिक्षा के विकास के लिए 400 करोड़ का प्रवधान
– राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र।
– भोजन सहाय योजना की राशि को बढ़ाकर 700 से 1200।
– अनु.जाति अनु.जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना की शुरुआत।
- जनसंपर्क विभाग पत्रकार गृह निर्माण अनुदान योजना की शुरुआत की जाएगी, इसके लिए 50 लाख का प्रावधान।
- बैकुंठपुर में नवीन हवाई पट्टी, कोरबा में व्यावसायिक पट्टी निर्माण का प्रावधान।
- 97 नवीन न्यायालयों की स्थापना, 23 करोड़ 25 लाख का प्रावधान।
- झीरम में स्पोर्ट्स अकादमी की स्थापना।
नारायणपुर में मलखम्ब अकादमी की घोषणा
रायपुर में खुलेगी विश्वस्तरीय बैडमिंटन अकादमी
कुनकुरी में एडवेंचर स्पोर्ट सेंटर की घोषणा
छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के लिए 25 cr का प्रावधान