मुख्यमंत्री विवाह योजना अंतर्गत 41 जोड़ों की कराई गई शादी
(राम प्रसाद गुप्ता) : मनेंद्रगढ़ । शनिवार 1 अप्रैल को स्थानीय सुरभि पार्क में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत 41 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया इस प्रकार 41 जोड़ी विवाह पश्चात गृहस्थ जीवन में प्रवेश किए। इस अवसर पर भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरों ने कहा कि कन्यादान जीवन के सबसे बढ़े दानों में एक है, मुख्यमंत्री की संवेदनशील सोच के अनुसार मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना गरीब परिवार की बेटियों के लिए एक सौगात है।
जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो व मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल एवं सम्मानीय अतिथि कलेक्टर पी. एस. ध्रुव, पुलिस अधीक्षक ,नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल,जनपद अध्यक्ष डॉ विनय शंकर सिंह, उपाध्यक्ष राजेश साहू, नपा उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी सहित सम्मानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में 41जोड़ो ने गृहस्थ जीवन में प्रवेश किया। इस अवसर पर राजस्व विभाग, महिला बाल विकास विभाग, महिला मंडल, सहित विभिन्न समाजिक संगठन सहित वर-वधु के परिजनों की गरिमामय उपस्थिति रही।