छत्तीसगढ़रायपुर

शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 77 लाख की ठगी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार….

रायपुर रेंज पुलिस ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करने वाले 5 राजस्थान के आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।

पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा के निर्देश पर रेंज साइबर थाना रायपुर की टीम ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने रायपुर के एक व्यक्ति से 77 लाख रुपए की ठगी की थी।

प्रार्थी अतुल बंसल ने थाना विधानसभा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उन्हें शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने का लालच देकर उनके साथ धोखाधड़ी की गई। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 324/23 धारा 420, 34 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था। इस मामले की अग्रिम विवेचना रेंज साइबर थाना रायपुर को सौंपी गई थी। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य एकत्र कर आरोपियों की पहचान की, जिनमें राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों के निवासी शामिल हैं।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार है:

  1. सुरेश गुर्जर, उम्र 34 वर्ष, सरसडी, केकड़ी, अजमेर
  2. अभिषेक जैन, उम्र 35 वर्ष, शाहपुरा, भीलवाड़ा
  3. ओमप्रकाश सेन, उम्र 38 वर्ष, बड़गांव, अजमेर
  4. सांवरलाल, उम्र 38 वर्ष, सापला, केकड़ी, अजमेर
  5. बृजेश कुमार पटेल, उम्र 30 वर्ष, चंदपोल बाजार, जयपुर

इन आरोपियों ने विभिन्न बैंकों में खाता खोलकर प्रार्थी से धन जमा करवाया था। सभी आरोपियों को 6 जनवरी 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button