मवेशियों को नदी में फेकने के मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार…..
(हेमंत पटेल ) जांजगीर-चाम्पा : हसौद थाना क्षेत्र के लाल माटी गांव में सोन नदी के पुल के ऊपर बैठे मवेशियों को मारपीट करने और उफनती नदी में फेंकने के मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है साथ में वीडियो में दिख रहे अन्य आरोपियों के विषय में भी पतासाजी कर रही है।
जांजगीर चांपा जिला के हसौद थाना क्षेत्र के लालमाटी गांव में गौ वंशियो के साथ निर्दयता पूर्वक किए गए व्यवहार के वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपियों की पहचान कारवाई के साथ गिरफ्तारी शुरुंकर दी है ,पुलिस ने मामले में अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और और वीडियो में दिख रहे अन्य आरोपियों की पहचान कारवाई कर रही है , उप पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कारवाई की गई है और अन्य आरोपियों के खिलाफ कारवाई की तैयारी ने है ।
लाल माटी गांव के लोगो के मुताबिक आरोपियों ने पहले भी कई गौ वंशियो मवेशियों को पकड़ कर उनके साथ भी मानवता को शर्मसार करने वाला कृत्य किया है,और उनके पैर को बांध कर नदी में फेंका है ,लेकिन सबूत नहीं होने के कारण इनके खिलाफ शिकायत भी नही कर पा रहे थे ,लेकिन पूरे घटना का वीडियो वायरल होने के बाद इनका क्रूर चेहरे बेनकाब हो गया ,इनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कारवाई की मांग की है,
आरोपियों ने सोन नदी के पुल के ऊपर बैठे मवेशियों को पकड़ने के लिए घेरा बंदी की ,,,और फिर मवेशियों को दौड़ा कर थकाया और डंडे से मरते हुए उन्हें अधमारा कर चारो हाथ पैर को बांध कर उनके मुंह को बोरा से ढंक कर पुल के रेलिंग से उठाकर उफनती नदी में फेंकते थे ,अब इस मामले में पुलिस मवेशियों के मालिक का भी पता लगाने में जुटी है ।