Uncategorized

आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के 5 जवान शहीद, बंद की गईं इंटरनेट सेवाएं

(शशि कोन्हेर) : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के कंडी इलाके में शुक्रवार सुबह सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान सेना के पांच जवान शहीद हो गए और एक अधिकारी सहित चार अन्य घायल हो गए। सेना के अधिकारियों के अनुसार, आतंकवादी उसी समूह से संबंधित हैं, जिसने 20 अप्रैल को सेना के एक ट्रक पर घात लगाकर हमला किया था जिसमें कम से कम पांच सैनिक मारे गए थे और एक अन्य घायल हो गया था।

ऑपरेशन अभी भी जारी

हमले में सेना का एक अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गया। जम्मू स्थित रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा, “राजौरी सेक्टर में चल रहे ऑपरेशन में, तीन सैनिक, जो सुबह गंभीर रूप से घायल हो गए थे, दुर्भाग्य से उनकी मौत हो गई है। ऑपरेशन अभी भी जारी है।” उन्होंने कहा, “राजौरी सेक्टर में चल रहे इस अभियान के दौरान भारतीय सेना के पांच जवानों ने अपने प्राण न्यौछावर कर दिए हैं।”

9 पैरा एसएफ से थे जवान

सूत्रों ने एचटी को बताया कि पांच बहादुर सैनिकों में से चार सैनिक 9 पैरा एसएफ और एक आरआर से थे। घायल मेजर रैंक के अधिकारी हैं, जिनका उधमपुर के कमांड अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूत्रों ने बताया कि यह एक अच्छी तरह से बनी गुफा के पास घात लगाकर किया गया हमला था। आतंकवादियों ने एक आईईडी लगाया था। आईईडी ब्लास्ट के बाद सेना के जवानों पर अंधाधुंध गोलीबारी की गई। 9 पैरा एसएफ के कमांडो के अलावा, सीआरपीएफ के जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह भी ऑपरेशन में शामिल थे।

इससे पहले सेना की उत्तरी कमान की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि उसके जवान ‘‘पिछले महीने जम्मू क्षेत्र के भाटा धुरियां के तोता गली इलाके में सेना के ट्रक पर घात लगाकर हमला करने वाले आतंकवादियों के एक समूह के खात्मे के लिए लगातार खुफिया सूचना के आधार पर अभियान चला रहे हैं।’’

बयान में कहा गया है, ‘‘राजौरी सेक्टर में कांडी वन में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशिष्ट सूचना के आधार पर तीन मई को संयुक्त अभियान शुरू किया गया था। शुक्रवार सुबह करीब साढ़े सात बजे तलाशी दल ने एक गुफा में छिपे आतंकवादियों के एक समूह को घेरा। चट्टानों और खड़े पर्वतीय क्षेत्रों से घिरा यह इलाका बेहद घना जंगली क्षेत्र है।’’

आतंकियों ने किया विस्फोट

बयान के अनुसार, ‘‘आतंकवादियों ने इसके जवाब में विस्फोट कर दिया। सेना की टीम में शामिल दो सैन्यकर्मी मौके पर ही शहीद हो गए और एक अधिकारी समेत चार जवान घायल हो गए।’’ बाद में तीन अन्य घायल जवान भी शहीद हो गए। बयान में कहा गया है कि आस-पास के क्षेत्रों से अतिरिक्त टीम को मुठभेड़ स्थल भेजा गया है और घायल सैन्यकर्मियों को उधमपुर में कमान अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बयान के मुताबिक, शुरुआती खबरों के अनुसार आतंकवादियों का एक समूह इलाके में फंसा हुआ है। बयान में कहा गया है, ‘‘आतंकवादी समूह में भी हताहत होने की संभावना है और अभियान जारी है।’’ इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि राजौरी इलाके में मोबाइल इंटरनेट सेवा निलंबित कर दी गई हैं

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button