कर्ज चुकाने के लिए बिकाऊ हैं 5 किडनियां! अजीब से पोस्टर पर मचा हड़कंप, क्या है मामला
(शशि कोन्हेर).: साहूकार का कर्ज चुकाने के लिए किडनी बेचने के पोस्टर को लेकर हड़कंप मच गया। कर्ज चुकाने के लिए किडनी बेचने वाले पोस्टर नांदेड़ कलेक्टरेट के बाहर लगे दिखाई दिए। पुलिस ने जांच की तो पता कि यह पोस्टर एक महिला ने लगाए हैं, पोस्टर में मोबाइल नंबर भी लिखा था जिसके जरिए एक पुलिस महिला तक पहुंच पाई।
यह पोस्टर सत्यभामा कुंचलवार नाम की महिला ने लगाया है। महिला का कहना है कि उसने साहूकार का कर्ज चुकाने के लिए किडनी बेचने का पोस्टर लगाया था। मुडखेड पुलिस ने महिला का बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पति के इलाज के लिए लिया था कर्ज
नांदेड़ के मुडखेड तालुक के सत्यभामा कुंचलवार के पति बालाजी कुंचलवार को सांप ने काट लिया था। उसके इलाज के लिए सत्यभामा ने साहूकारों से ब्याज पर दो लाख रुपए लिए थे। बाद में उन्हें कई बार भुगतान किया गया। हालांकि, पैसा न देने के लिए महिला के पति को साहूकारों द्वारा बुरी तरह पीटा गया था।
मांगी थी इच्छामृत्यु
सत्यभामा के बेटे सिद्धांत और बेटी सृष्टि ने 3 जुलाई 2021 को कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा। उन्होंने मांग की कि कार्रवाई की जाए या इच्छामृत्यु की अनुमति दी जाए। तब कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके कारण थक हारकर कुंचलवार परिवार ने गांव छोड़ दिया।
गुजर बसर के लिए रह थे मुंबई में
परिवार पिछले ढाई साल से मुंबई में था। चार दिन पहले, उन्होंने नांदेड़ में कलेक्टर कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया था जिसमें लिखा था कि किडनी बिकाउ है। इसके बाद मीडिया और पुलिस ने परिवार से संपर्क किया। परिवार इसके बाद नांदेड़ आ गया। परिवार ने पत्र के जरिए राज्य सरकार से औपचारिक मांग की। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो परिवार के साथ घटी घटनाओं को बताते-बताते इन लड़के-लड़कियों की आंखों में आंसू आ गए।