देश

भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की हुई मौत, 3 गंभीर रूप से घायल……

भीषण सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई है. 3 अन्य घायल हुए हैं. इनमें से एक की हालत गंभीर है. दुर्घटना झारखंड के बोकारो जिले में बोकारो-रामगढ़ नेशनल हाईवे पर हुई. दुर्घटना के बाद सभी को जारीडीह कम्युनिटी हेल्थ सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने 5 लोगों को मृत घोषित कर दिया. घायलों का इलाज चल रहा है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मेडिकल ऑफिसर डॉ स्वीटी भगत ने शनिवार को बताया कि अस्पताल में 8 लोगों को लाया गया था.

इनमें से 5 की मौत हो चुकी थी. 3 घायल थे. इनमें से एक की हालत गंभीर है. उसे रेफर कर दिया गया है. 2 की स्थिति ठीक है. घायलों के परिजनों को फोन किया गया, तो एक घंटे बाद वे पहुंचे. बोकारो जिले के कसमार थाना क्षेत्र के दांतू गांव में शुक्रवार की देर शाम एनएच-23 पर डाकबंगला के सामने सड़क जाम की वजह से एक कार खड़े ट्रेलर से टकरा गई. इसमें रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड के रहने वाले एक ही परिवार के 4 सदस्यों समेत 5 की मौत हो गई. ये सभी सूतरी गांव के रहने वाले थे. बोकारो जिले के चंद्रपुरा प्रखंड के भंडारीदह स्थित फुलवारी गांव में अपने रिश्तेदार के यहां मुंडन कार्यक्रम में शामिल होने गये थे. लौटते समय हादसा हो गया.


मृतकों की पहचान सुंदरलाल सिंह (उम्र 35 वर्ष, पिता बाबूलाल सिंह), उनकी पत्नी धूपिया देवी (30), पुत्र कृष्ण कुमार (10) और पुत्री गुंजन कुमारी (7) के अलावा उसी गांव के सुजीत मुंडा (30) की मौत हो गयी. इस दुर्घटना से पहले चटनिया मोड़ पर हाइवा की टक्कर से ट्रैक्टर पलट गया और उस पर लदे गोबर में दबकर पेटरवार प्रखंड के उतासारा निवासी सुख सागर नायक उर्फ देला नायक (50) की मौत हो गई.

Related Articles

Back to top button