देश

मध्य प्रदेश में 50% कमिशन.. प्रियंका गांधी के ट्वीट को लेकर मचा बवाल


(शशि कोन्हेर) : मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के ख़िलाफ़ उनके ट्वीट पर कार्रवाई की चेतावनी दी, जिसमें उन्होंने राज्य की बीजेपी सरकार पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया था.

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रियंका गांधी को आरोपों पर सबूत पेश करने के लिए कहा है और चेतावनी दी है कि बीजेपी के सामने कार्रवाई के विकल्प खुले हैं.

शुक्रवार को प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर दावा किया कि मध्य प्रदेश के ठेकेदारों के संघ ने हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर शिकायत की है कि उन्हें 50 प्रतिशत कमीशन देने के बाद ही भुगतान मिलता है.


प्रियंका गांधी ने लिखा, “कर्नाटक में भ्रष्ट बीजेपी सरकार 40 प्रतिशत कमीशन की वसूली करती थी. मध्य प्रदेश में बीजेपी भ्रष्टाचार का अपना ही रिकॉर्ड तोड़कर आगे निकल गई है.”

”कर्नाटक की जनता ने 40 फीसदी कमीशन वाली सरकार को बाहर किया, अब मध्य प्रदेश की जनता 50 फीसदी कमीशन वाली भाजपा सरकार को सत्ता से हटाएगी.”

वहीं मध्य प्रदेस कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन केके मिश्रा का कहना है कि उनकी पार्टी यह साबित कर देगी कि एमपी की भाजपा सरकार भ्रष्ट है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button