पेट्रोल पंप पर चिल्लर मांगने के बहाने 50 हजार की चोरी, जांच में जुटी पुलिस….
(आशीष मौर्य) : बिलासपुर जिले के कोटा स्थित पुष्कर पेट्रोल पंप पर बुधवार सुबह एक सनसनीखेज चोरी की घटना हुई। दो युवकों ने योजना बनाकर पेट्रोल पंप के मैनेजर के केबिन से 50 हजार रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर दिया।
पेट्रोल पंप संचालक संजय तुलस्यान के अनुसार, घटना उस समय हुई जब मैनेजर हिरेंद्र कार्यालय में हिसाब-किताब कर रहे थे। सुबह करीब 11 बजे बाइक पर सवार दो युवक पेट्रोल पंप पहुंचे। उनमें से एक युवक कार्यालय में आया और 500 रुपये का चिल्लर मांगने लगा।
मैनेजर चिल्लर निकालने में व्यस्त हो गए, इसी दौरान युवक ने टेबल पर रखे 50 हजार रुपये के बंडल को उठाया और तेजी से कार्यालय से बाहर निकल गया। मैनेजर को चोरी का अंदेशा होते ही उन्होंने युवक का पीछा किया, लेकिन वह अपने साथी की बाइक पर बैठकर फरार हो गया।
घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।