किसान सम्मेलन में 15 विक्रेताओं सहित 500 किसान हुए शामिल
(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर -(सरगुजा) : सवाना हाइब्रिड धान कंपनी की ओर से 6 दिसंबर दिन मंगलवार को जंप क्षेत्र के ग्राम भरतपुर गोरता में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया ।जिसमें 20 गांव के तकरीबन 500 किसान एवं लखनपुर क्षेत्र के 15 विक्रेताओं ने भाग लिया।जिसमें सवाना हाइब्रिड धान कंपनी से आए हुए मार्केट डेवलपमेंट मैनेजर देवेन्द्र राणा ने सवा स्मार्ट धान सवा300 एवं नई स्मार्ट तकनीकी के बारे में विस्तृत जानकारी किसान भाइयों को दिया।
किसान सम्मेलन में किसान सुदामा रजवाड़े के खेत से सवा 300 आधा एकड़ एवम् अन्य धान का आधा एकड़ में किसानों की उपस्थिति में कटाई एवम् मिसाई कर उपज दिखाया गया जिसमें सवा 300 का उपज अन्य से 5 क्विंटल प्रति एकड़ अधिक मिला।
इस सम्मेलन में लखनपुर कृषि अधिकारी पोर्ते ,बीडीसी प्रमिला रजवाड़े, जंप सदस्य प्रतिनिधि दिनेश रजवाड़े सरपंच श्रीमती सहोद्री उईके, मेसर्स देवी राम अग्रवाल, अभिषेक गुप्ता, कंपनी के क्षेत्रीय अधिकारी नसिम अंसारी, जीव राम साहू,योगेश निमेश, धनुषधारी रजवाड़े एवम् समस्त अधिकारी गण मौजूद थे।