विदेश

पाकिस्तान में 500 रुपए किलो टमाटर….और 400 रुपए में 1 किलो प्याज.. अब याद आ रहा भारत और भारत की मदद..!

पड़ोसी देश पाकिस्तान पिछले कुछ महीनों से अप्रत्याशित संकटों का सामना कर रहा है. पहले आर्थिक मोर्चे पर पाकिस्तान की हालत पस्त हुई. अभी इसका कोई हल निकल भी नहीं पाया था, उसके पहले राजनीतिक संकट ने पाकिस्तान को जकड़ लिया, जिसका परिणाम सत्ता परिवर्तन के रूप में देखने को मिला. अब पाकिस्तान के ऊपर प्रकृति कहर बरपा रही है.

देश के कई हिस्सों में बाढ़ की भयावह स्थिति बनी हुई है. एक के बाद एक आ रहे इन संकटों के बीच पाकिस्तान में आम लोगों का जीना मुहाल हो गया है. आसमान छू रही महंगाई के बीच अब सब्जियों के दाम लोगों को खून के आंसू रुला रहे हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में इन दिनों टमाटर के भाव 500 रुपये किलो पर पहुंच चुके हैं, तो प्याज 400 रुपये किलो है.

एक रिपोर्ट में लाहौर के सब्जी मार्केट के डीलर्स के हवाले से बताया गया है कि बेतहाशा बढ़ते दामों के बीच पाकिस्तान की सरकार भारत से टमाटर और प्याज का आयात करने पर विचार कर रही है. आपको बता दें कि भयानक बाढ़ के कारण सब्जियों व अन्य फसलों को भारी नुकसान हुआ है. इसके चलते पाकिस्तान में सब्जियों समेत कई जरूरी खाने-पीने की चीजों की कमी का संकट पैदा हो गया है. सिर्फ टमाटर और प्याज ही नहीं बल्कि लाहौर समेत पाकिस्तानी पंजाब के कई हिस्सों में सभी सब्जियों के भाव रिकॉर्ड स्तर पर हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button