चाकू मारकर युवक की हत्या करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार
(रामप्रसाद गुप्ता) : एमसीबी – जिले के सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत आमाखेरवा इलाके में दो पक्षों में हुए विवाद के बाद रविवार की रात लगभग 11 बजे एक 19 वर्षीय युवक पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या करने के मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए घटना से जुड़े छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है वहीं एक आरोपी अब भी फरार है जिसकी तलाश की जा रही हैं।
पूरे मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वाडेगांवकर ने बताया की 15 जुलाई 2024 की रात लगभग 12.50 बजे प्रार्थी
सुनील कुमार जसुजा थाना आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया था की 14 जुलाई 2024 की रात करीब 11 बजे प्रकाश रजक, चंन्द्रशेखर यादव, मुलायम सिंह यादव, अरूण केंवट, निखिल एवं विधि से संघर्षरत किशोर बिजली ऑफिस के पास आमाखेरवा मनेन्द्रगढ़ के पास पुराने विवाद को लेकर प्रार्थी के भतीजा मृतक पीयुष जसूजा को हाथ मुक्का एवं चाकू से मारकर हत्या कर दिये है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना मनेन्द्रगढ़ में अपराध क्रमांक 243/2024 धारा 191 (2), 191 (3),190, 103 (1) बी.एन.एस. कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। पुलिस अधीक्षक जिला एमसीबी चन्द्रमोहन सिंह के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वाडेगांवकर और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ए. टोप्पो के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी के
नेतृत्व में टीम गठित कर प्रकाश रजक, चंन्द्रशेखर यादव, मुलायम सिंह यादव, अरूण केंवट, एवं विधि से संघर्षरत किशोर से घटना में प्रयुक्त चाकू एवं मोटर सायकल जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है। प्रकरण का आरोपी निखिल फरार है जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
ये आरोपी हुए गिरफ्तार
(1) चन्दशेखर यादव उर्फ कल्लू पिता मेलाराज यादव उम्र 20 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 14 घोड़ा मोहल्ला मनेन्द्रगढ़
थाना मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी. (छ.ग.)
(2) अरूण कुमार केंवट पिता स्व. शिवलाल केंवट उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 14 खान नर्सिग होम के पास
शारदा मंदिर पास मनेन्द्रगढ़ थाना मनेन्द्रगढ़ जिला एम.सी.बी. (छ.ग.)
(3) प्रकाश रजक पिता स्व. पूरन लाल रजक उम्र 35 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 14 लंहगीर मोहल्ला मनेन्द्रगढ़ थाना
मनेन्द्रगढ़ जिला एम. सी. बी. (छ.ग.)
(4) करन सिंह पिता स्व. सेवश सिंह गोड उम्र 20 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 14 दुर्गा मंदिर पास मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी. (छ.ग.)
(5.) मुलायम सिंह यादव चक्कू पिता स्व. मेला राम यादव उम्र 31 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 14 घोड़ा मोहल्ला मनेन्द्रगढ़ थाना मनेन्द्रगढ़ जिला एम.सी.बी. (छ.ग.)
(6) विधि से संघर्षरत किशोर
सम्पूर्ण कार्यवाही में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी मनेन्द्रगढ़ निरीक्षक अमित कश्यप, उप निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह, सउनि चेतन राजवाडे, किशन चौहान, नईम खान, विपिन मिंज, प्रधान आरक्षक इश्तियाक खान, मुमताज खान, पुष्कल सिन्हा,संतोष टेकाम, नीरज पढिहार, आरक्षक जितेन्द्र ठाकुर, राकेश तिवारी, ज्ञानेश्वर राजवाडे, उत्तरा कश्यप, प्रदीप लकड़ा, सुमित भारती की महत्वपूर्ण भूमिका रही।