मोमबत्ती की रोशनी में जुआ खेल रहे 6 आरोपी हुए गिरफ्तार, जुंआरियों से जप्त हुए 14000 रुपए, सकरी थाने का मामला
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के लोखड़ी गांव का है। वहां 12 अक्टूबर की रात को कुछ लो्ग जेन सिंह नामक एक व्यक्ति की झोपड़ी के पास मोमबत्ती की रोशनी में जुआ खेलने में तल्लीन थे।
इस बात की जानकारी सकरी पुलिस को किसी मुखबिर के जरिए प्राप्त हुई। तब सकरी पुलिस के थाना प्रभारी सागर पाठक सहायक उप निरीक्षक उमेश उपाध्याय आरक्षक कालेश्वर यादव, सानंद तिग्गा, सुनील सूर्यवंशी,पवन सिंह जय साहू, तरुण केसरवानी मनीष साहू और हितेंद्र लोनिया फिल्म बनाकर लोखड़ी गांव में जुआ खेल रहे आरोपियों की घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया गया। इस कार्रवाई में जुआ खेलने के जो छह आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े उनमें 36 वर्षीय बबलू कुमार भार्गव पिता स्वर्गीय पवन भार्गव, चंद्र कुमार चतुर्वेदी, कन्हैया केवट उर्फ छोटू पिता छेदीलाल, सज्जन लाल मसीह पिता प्रेमलाल मसीह, नवीन तिवारी पिता सुरेश तिवारी और मंगत उर्फ मंगल शामिल हैं। पुलिस ने इन छह आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही हल्से ₹14000 52 ताश के पत्ते दोनों जली हुई मोमबत्ती भी बरामद की है।