देश

कार पर ट्रक गिरने से 6 की मौत…..

बेंगलुरु में दिल दहला देने वाले हादसे की खबर सामने आई है। शहर के नेलमंगला इलाके में एक Volvo कार के ऊपर कंटेनर ट्रक पलट गया जिस कारण 6 लोगों की मौत हो गई है। कार में टेक कंपनी के CEO थे जो कि परिवार के साथ विजयपुरा जा रहा था। जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में सभी 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के कारण यातायात भी धीमा पड़ गया। ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि कैंटर और कार की टक्कर के कारण बेंगलुरु-तुमकुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात धीमी गति से चल रहा है। शनिवार को हुए इस हादसे के बारे में घटना में शामिल ट्रक के ड्राइवर का बयान भी सामने आ गया है।


एक पुलिस अधिकारी ने बताया है कि कार के ऊपर ट्रक गिर गया जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और इसमें बैठे लोगों के शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गए। पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, ये हादसा बेंगलुरु के बाहरी इलाके तालेकेरे के निकट नेलमंगला में हुआ है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मृतकों की पहचान चंद्रायगप्पा गौल (48), गौराबाई (42), विजयलक्ष्मी (36), जॉन (16), दीक्षा (12) और आर्या (छह) के रूप में हुई है।

Related Articles

Back to top button