मटियारी में तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आकर 6 साल के मासूम की मौत, भड़के ग्रामीणों ने किया चक्का जाम
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम मटियारी बेलतरा चौक से एक बड़ा मामला सामने आ रहा है, जहां 6 वर्षीय मासूम बालक को चलती ट्रेलर ने ठोकर मार दिया है, मौके पर बच्चे की मौत हो गई है। वही परिजन एवं ग्रामीण बाइक सहित भारी वाहनों को रुकवाकर 2 घंटे तक चक्काजाम कर दिए।
अंततः तहसीलदार 25000 रुपये मुआवजे के रूप में देकर व परिजनों को समझा बुझाकर एवं थाना प्रभारी ने भीड़ को हटवा कर चक्काजाम शांत कराया हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम नवागांव निवासी अजय सूर्यवंशी अपने 6 वर्षीय पुत्र ऋतुराज तथा पत्नी को लेकर शादी कार्यक्रम में धानपारा गया हुआ था। शादी कार्यक्रम से लौटते वक्त अजय सूर्यवंशी अपने पुत्र एवं पत्नी के साथ मटियारी बेलतरा चौक में रोड किनारे खड़ा हुआ था, उसी वक्त सीपत से बिलासपुर की ओर जा रही ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 सी 5409 के चालक ने तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ऋतुराज को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे ऋतुराज की दबने से मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने बाइक पर पीछा कर ट्रेलर को मोपका चौक स्थित पेट्रोल टंकी पर रुकवाकर ड्राइवर सहित पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
वही घटनास्थल पर ग्रामीणों एवं परिजनों ने बाइक सहित भारी वाहनों को रुकवाकर उचित कार्यवाही की मांग को लेकर लगभग 2 घंटे तक चक्काजाम कर दिया। सीपत थाना प्रभारी हरिश्चंद्र टांडेकर के तथा पुलिसकर्मियों के भारी मशक्कत के बाद तहसीलदार ने 25000 रुपये मुआवजा राशि देकर परिजनों तथा ग्रामीणों को शांत करवाकर चक्काजाम हटवाया। वही पुलिस ट्रेलर वाहन को जब्त कर मामले की जांच में जुट गई है।
घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सभी वाहनों को रोककर 2 घंटे तक लगभग चक्काजाम कर दिया। चक्का जाम के समय ग्रामीणों ने तहसीलदार से नवाडीह चौक में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाने की मांग की, जिससे तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण कर उन पर कार्यवाही की जा सके।