समता एक्सप्रेस में पकड़ाया 6 लाख रुपए कीमत का 60 किलो गांजा, एक महिला समेत तीन आरोपी गिरफ्तार
(भूपेंद्र सिंह राठौर) रायपुर : जीआरपी की एंटी क्राइम यूनिट को दुर्ग स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 23 पर खड़ी समता एक्सप्रेस में 3 लोगों से 6 लाख रुपए कीमत का 60 किलो गांजा जप्त करने में सफलता मिली है। यह गांजा तीन ट्रालियों में रखा गया था। पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार तीनों आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं और वही से गांजा लेकर बेचने तथा पहुंचाने के लिए समता एक्सप्रेस से सफर कर रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों में दिलशाद गार्डन दिल्ली का रहने वाला 40 वर्षीय प्रवीण कुमार पिता अरविंद सिंह ज़ी टीवी जनता फ्लैट दिल्ली की रहने वाली 35 वर्षीय पूजा सोनी उर्फ बेबी पिता संजय सोनी और गोकुल थाना अंतर्गत मुस्तफा गली में रहने वाला 39 वर्षीय फहीम पिता मजीद शामिल है।
एसआरपी रेलवे के द्वारा दिए गए निर्देश के तहत जीआरपी की एंटी क्राइम यूनिट के द्वारा ट्रेनों के जरिए मादक पदार्थों को लाने और ले जाने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है। इसी दौरान 60 किलो गांजा सहित उक्त आरोपियों को पकड़ने में उसे सफलता मिली है। इस विशेष कार्यवाही में प्रमुख रूप से सहायक उपनिरीक्षक बीएन मिश्रा, आरक्षक लक्ष्मण गाईन,मन्नू प्रजापति संतोष राठौर राजा दुबे और सौरभ रघुवंशी का विशेष योगदान रहा है।