देश
निजी टीकाकरण सेंटरों पर 600 रुपए + टैक्स में.. मिलेगी बूस्टर डोज
कोविशील्ड बूस्टर डोज की कीमत 600 रुपये होगी और टैक्स समेत इसका दाम कुछ ज्यादा होगा. वहीं कोवावैक्स को जब बूस्टर डोज के तौर पर मान्यता मिलेगी तो इसकी कीमत 900 रुपये और टैक्स लगेगा. गौरतलब है कि 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को 10 अप्रैल 2022 से निजी टीकाकरण केंद्रों पर बूस्टर के तौर पर तीसरी खुराक दी जाएगी. देश में 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोग इस बूस्टर डोज के पात्र होंगे. सभी नागरिक दूसरी खुराक लेने के बाद 9 महीने की अवधि पूरी करने के बाद ही ये मिलेगी. देश के सभी प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर्स में यह उपलब्ध होगी.