चिटफण्ड प्रकरण में 7 आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी…..
(आशीष मौर्य) : बिलासपुर – चिटफंड के मामले में बिलासपुर जिले में लगातार कार्यवाही जारी है। दो प्रकरण में करोड़ों की ठगी के मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया है।बिलासपुर पुलिस द्वारा माय क्लिक डील डॉट कॉम औऱ रोजवेली के 07 डायरेक्टर को पकड़ने मे सफलता हासिल की है।
चिटफंड कंपनी के आरोपियों ने छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में लगभग करोड़ो रुपयों की ठगी की गई है। इस मामले में बिलासपुर पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है। शासन की मंशा अनुरूप चिटफंड के प्रकरणो पर फरार आरोपीयो की गिरफतारी करने एवं निवेशको की धन वापसी की कार्यवाही के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर लगातार निर्देश दे रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित झा के सुपरवीजन मे आरोपियों की गिरफ़्तारी भी हों रही है। मामले का खुलासा करते हुए एस एस पी पारुल माथुर नें बताया की माय क्लिक औऱ रोजवेली के 7 डायरेक्टर्स की गिरफ़्तारी पश्चिम बंगाल से की गयी है।
आरोपियों को पकड़ने पुलिस ने बड़े हीं सूझबूझ के साथ काम किया। वेस्ट बंगाल के मिदनापुर, बारासात, दमदम, औऱ 24 परगना मे पुलिस नें कैम्प कर उनको गिरफ्तार किया। चिटफंड के खिलाफ चलाये जा रहे पुरे ऑपरेशन को राहत नाम दिया गया है।