शहर की सड़कों पर फिर दौड़ पड़ीं, 3 साल से बंद पड़ी 7 सिटी बसें.. सभापति ने बस चलाई और मेयर एमआईसी सदस्य तथा दोनों कमिश्नर ने की सवारी
(आशीष मौर्य के साथ सुशांत सिंह ठाकुर) : बिलासपुर – 3 साल से कोनी बस डिपो में खड़ी सिटी बसों को आखिरकार ठीक करा लिया गया. सोमवार को महापौर सभापति निगम के अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर 7 बसों को रवाना किया. यह बसे रतनपुर तखतपुर कोटा बिल्हा मल्हार के रूटों पर चलेंगी. अनुबंधित कंपनी सन मेगा एडवेंचर द्वारा 45 दिनों के भीतर और 18 बस शुरू करने कहा गया है. वही 3 माह के भीतर सभी बसों को ठीक करा कर सड़कों पर दौड़ आने की योजना है.
कोरोना काल से थमे हुए थे सिटी बस के पहिए :- कोरोना संक्रमण के दौरान लॉकडाउन के चलते सिटी बस के पहिए पूरी तरीके से थम गए थे. एक ही स्थान पर खड़े रहने के दौरान गाड़ियों के कलपुर्जे जाम हो गए थे. जिसे ठीक कराने में नगर निगम प्रशासन को करोड़ों रुपए खर्चा रहे थे. कोई संबंधित कंपनी ने भी बसों को ठीक कराने अपने हाथ खड़े कर दिए थे. जिसके चलते नगर निगम प्रशासन, शासन का मुह ताक रहा था. कई पत्राचार करने के बाद भी शासन से नगर निगम प्रशासन को फूटी कौड़ी नहीं मिली. आखिरकार फिर से बसों को चलाने निविदा निकाला गया, रायपुर की दो कंपनियों ने आवेदन किया. इसके बाद ठेका शासन मेगा एडवेंचर कंपनी को दिया गया.
सभापति ने बस चलाई और मेयर, एमआईसी सदस्य, दोनों कमिश्नर ने सवारी की, पूजा पाठ के बाद बसों को निर्धारित रूटों पर रवाना किया गया